राहुल द्रविड़ की वापसी का मतलब

तो कल चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के तीस संभावित खिलाड़ियों की घोषणा हो गई| आप सोच रहे होंगे की इस में कौन सी नई बात है यह तो एक औपचारिकता है जो की पूरी होनी ही थी परन्तु जो गौरतलब है वों राहुल द्रविड़ के नाम का उस सूची में होना लगभग दो साल के बाद राहुल द्रविड़ को एक दिवसीय क्रिकेट टीम की सूची में शामिल किया गया है इसके क्या मायने हो सकते हैं? वैसे तो क्रिकेट समीक्षकों की इस पर अलग- राय हो सकती है फिर भी लगता है की हाल ही में संपन्न टी२० विश्व कप में भारतीय टीम की असफलता का असर टीम चयन पर भी दिखता है इस पूरे कप के दौरान मध्य क्रम खासकर उन खिलाड़ियों जिन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जाता है, बड़ा ही लचर रहा| शायद इसी के द्रष्टिगत चयनकर्ता मध्य क्रम में स्थायित्व की तलाश में हैं और इस के लिए राहुल द्रविड़ से अच्छा खिलाड़ी कौन हो सकता है अब राहुल द्रविड़ का चयन टीम होगा या नहीं यह तो सही वक्त आने पर ही पता चलेगा परन्तु ३३३ मैचों का अनुभव मायने रखता है और राहुल द्रविड़ ही वह खिलाड़ी हैं जो मध्य क्रम में स्थायित्व दे सकते हैं|

Comments

Popular posts from this blog

National Workshop on FOSS Desktop Accessibility on August 26, 2011 at CDAC, Kharghar, Navi Mumbai

FOSS Seminar in CDAC, Mumbai on March 20, 2010